सनातन संस्कृति संस्थान

(श्री जगदात्मा मानव हितकारी ट्रस्ट द्वारा संचालित)

संस्थान परिचय

श्री नाथ जी महाराज और पूज्य बाबाजी श्री रविनाथ जी महाराज की प्रेरणा व सानिध्य में 29 जनवरी, 2007 को सनातन संस्कृति संस्थान की स्थापना श्री जगदात्मा मानव हितकारी ट्रस्ट (रजिस्टर्ड 5 अक्टूबर, 1987) के अन्तर्गत की गई। 2 बीघा 2 बिस्वा (0.53 हैक्टेयर) भूमि में फैले हुए सुरम्य परिसर में वर्तमान में 11 आवासीय कमरे बने हुए हैं। जल की पर्याप्त व्यवस्था है और अनेक प्रकार के सुन्दर वृक्षों व लताओं से आच्छादित संस्थान परिसर बरबस ही आगंतुकों का मन मोह लेता है। आध्यात्मिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक आदि विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु संस्थान परिसर सर्वथा उपयुक्त स्थान है जहां अनेक जनोपयोगी प्रकल्प संचालित हो रहे हैं।